Saturday, May 24 SOCIAL MEDIA
Shadow

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को बीस साल की सजा

FacebookTwitterLinkedInPinterestEmail this pagePrint this pageWhatsapp

जयपुर, 17 नवंबर : पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 महानगर प्रथम ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त विकास सैनी को बीस साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि आठ दिसंबर 2021 को अभियुक्त नाबालिग पीडिता को बहला फुसलाकर अपने साथ किराए की कार से दिल्ली सहित अन्य जगहों पर ले गया और दुष्कर्म किया। वहीं चंडीगढ़ में उसने किराए की दूसरी कार ली और रास्ते में कार चालक के गले पर चाकू से वार कर उसे सड़क पर फेंक दिया और उसे जबरन कार में बैठाकर शिमला ले गया। वहां भी अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिमला बस स्टैंड पर अभियुक्त ने अपने परिजनों से मोबाइल से बात की तो पता चला कि उसके खिलाफ पीडिता के परिजनों ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दी है। इससे डरकर वह पीडिता को जयपुर वापस ले अया। यहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

331

Leave a Reply

Follow by Email
Set Youtube Channel ID