नई दिल्ली
हिन्दू ह्रदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी की 261वी पुण्यतिथि के मौके पर हौजखास गाँव में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने अजय योद्धा महाराजा सूरजमल के शौर्य और पराक्रम का बखान करते हुए नतमस्तक हो भारत रज के इस महान योद्धा को श्रद्धांजली अर्पित की, चौ. सोलंकी ने कहा कि महाराजा सूरजमल अजय योद्धा, कुशल प्रशासक, दूरदर्शी और महान कूटनीतिज्ञ थे। जिन विपरीत परस्थितियों में उन्होंने सीमित संसाधनो के साथ मुगलों और अबदाली की लाखों की फौज के साथ टक्कर ले उन्हे हराया यह उनके साहस और युद्ध दक्षता को दर्शाता है। उन्होंने कहा यदि पानीपत की लडाई में मराठो ने सूरजमल जी बात मानी होती तो आज भारत का इतिहास और भूगोल कुछ और ही होता।महाराजा सूरजमल हमारे समाज खास तौर पर आज के युवा के आर्दश हैं।
चौधरी सोलंकी ने कहा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर यहाँ पर मौजूद नौजवान साथियों को उन्हें अपना आदर्श बनाना चाहिए उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए न सामने चाहे कितनी बड़ी ताक़त हो आने वाली पीढियां उन्हें हमेशा याद रखेंगे और उनके विचार हमेशा अमर रहेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद रहने वालों में Rwa होज़ ख़ास के अध्यक्ष सिद्धार्थ ग़ोचवाल, हरेन्द्र मलिक सांसद,विधायक सोमनाथ भारती, सतीश उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष भाजपा, सुरेश शोकीन ,गौरव, एडवोकेट कृष्णा, रजनीश कुमार एसएचओ, सुधीर कुमार, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।