Saturday, May 24 SOCIAL MEDIA
Shadow

 प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान देने के मामले में कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज

FacebookTwitterLinkedInPinterestEmail this pagePrint this pageWhatsapp

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज थाना में दी थी शिकायत

लखनऊ, 20 फरवरी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए विवादित बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हजरतगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

हजरतगंज थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, ब्रज बहादुर, प्रदेश मंत्री त्र्यंबक त्रिपाठी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। श्री शर्मा ने बताया कि एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अमर्यादित टिप्पणी की है। जिससे देश के करोड़ों लोगों को आहत पहुंचा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

366

Leave a Reply

Follow by Email
Set Youtube Channel ID