Saturday, May 24 SOCIAL MEDIA
Shadow

सांड ने पटककर दो लोगों को मार डाला

FacebookTwitterLinkedInPinterestEmail this pagePrint this pageWhatsapp

पूर्वी सिंहभूम, 03 मार्च जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक सांड बेकाबू हो गया और दो लोगों को पटक कर मार डाला।

जानकारी के अनुसार एक सांड बेकाबू हो गया और अचानक सड़क पर तांडव मचाने लगा। सांड ने आते- जाते राहगीरों को पटकना शुरू कर दिया। इस दौरान दो लोगों को सांड ने पटककर रौंद दिया।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान अशोक अग्रवाल जबकि दूसरे की पहचान राजकिशोर के रूप में हुई है।

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने सांड को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है। साथ ही जुस्को को खबर दे दी गई है। फिलहाल सांड को काबू कर लिया गया है।

288

Leave a Reply

Follow by Email
Set Youtube Channel ID